संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट, उपखण्ड मुख्यालय पर आज ज्योतिबा फूले सर्किल,मण्डी चौराहे सहित अन्य स्थानों पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के सानिध्य में समाज सेवी रामवतार जोरवाल, महेंद्र सोखिया के द्वारा सभी राहगीरों एवं यात्रियों को कोरोना वायरस के भययुक्त वातावरण से लोगों को भयमुक्त करने के लिए मानव जीवन में सावधानी बरतने व साफ सफाई सहित अन्य सुझाव लिखे हुये पम्पलेट बांटे गए ।इस अवसर पर समाजसेवी रामवतार जोरवाल ने बताया कि पम्पलेट मे कोरोना वायरस के लक्षण बुखार, श्वास लेने में तकलीफ, सर्दी जुकाम, नाककान लगातार बहना, सिर दर्द, बदन दर्द एवं अंगों का निष्क्रिय होना सहित कोरोना वायरस के बचाव अपने हाथों को साबुन ओर पानी एल्कोहल युक्त पानी से हाथ धोने,छीकते व खांसते वक्त टीस्यू पेपर व हाथ से ढकने,सर्दी व फ्लू लक्षण वाले व्यक्ति के सम्पर्क में कम रहने, मांस खाने व कच्चा एवं अधपका मांस नहीं खाने व जानवरों के सम्पर्क में नहीं आने सहित अन्य बचाव के नियम लिखे पम्पलेट बाटे।