कोरोना को कमाई का जरिया बनाने वाले तांत्रिक बाबा,

 

 

संवाददाता सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स 

लखनऊ ,कोरोना को कमाई का जरिया बनाने वाले तांत्रिक की वजीर गंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया उस पर ताबीज और झाड़ू फुक के जरिये कोरोना वायरस को भागने का आरोप लगाया गया हैं|इंस्पेक्टर वजीरगंज के डिंपल दुबे के मुताबिक उसने कई जगह पर कोरोना वायरस भागने का बैनर लगाया हैं|मामले की जानकारी मिलने पर पोस्टर लगवाने वाले व्यक्ति की पहचान जवाहर नगर निवासी अहमद के रूप में हुई| अहमद के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई के साथ धोखा धड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई जा रही हैं|11 रुपये के ताबीज से इलाज का दावा पुराने लखनऊ के डालीगंज कालोनी में कोरोना वाले बाबा का बैनर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा हैं बाबा ने दावा किया की जिन लोगो के पास महंगा मास्क खरीदने के पसे नहीं हैं वो बाबा से 11 रूपये का ताबीज लेकर कोरोना वायरस को ख़त्म कर सकते हैं हलाकि जब बाबा को कॉल किया गया तो बातचीत के दौरान बाबा ने अपना फ़ोन बंद कर दिया था|इसके आलावा मड़ियाव इलाके में एक बाबा दस रुपये लेकर झाड़ू फुक के जरिये कोरोना वायरस ख़तम करने का दावा कर हैं| इसके आलावा और भी दरगाहो के आगे भी कोरोना वायरस ख़तम करने के लिए ताबीज बेच रहे हैं|