संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
• स्प्रे के लिए विभाग ने मंगवाई मशीनें, बसवा रेलवे स्टेशन सहित अनेक स्थानों पर किया स्प्रे
दौसा ,दौसा जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए विसंक्रमण प्रक्रिया के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अब सोडियम हाईपोक्लोराइट का स्प्रे करना शुरू कर दिया गया है। यह कार्य सभी चिकित्सा केन्द्रों के अलावा सभी र्सावजनिक महत्व के स्थानों पर किया जा रहा है मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त बैठक में सीएमएचओ डॉ पी एम वर्मा ने कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। डॉ वर्मा ने बताया कि अभी तक दौसा जिले में स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए विभाग पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। संपूर्ण जिले में सघन संर्पक अभियान के साथ ही अब सोडियम हाईपोक्लोराइट का स्प्रे आरंभ कर दिया गया है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष चौधरी ने बताया कि यह स्प्रे सभी अस्पतालों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और र्धामिक महत्व के स्थानों पर किया जाएगा। इसके लिए सभी ब्लॉकों में स्प्रे मशीनें लेने के लिए कहा गया है और इसकी मॉनिटिंरग भी कमेटियां बनाकर सुनिश्चित की गई है। मंगलवार को जिले के सभी चिकित्सा केन्द्रों, बसवा रेलवे स्टेशन आदि को स्प्रे कर विसंक्रमित किया गया। डॉ वर्मा ने बताया कि रोडवेज से समन्वय कर सभी बसों में भी स्प्रे करवाया जाएगा। इसके लिए यहां आने वाली बसों को पहले सवारियों से खाली करवाया जाएगा और इसके बाद स्प्रे किया जाएगा ताकि यात्रियों को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने बताया कि यह स्प्रे सभी रेलिंग, दरवाजों, खिडकियों, बैठने की कुर्सियों, सीटों आदि पर किया जाएगा। इसके अलावा सभी चिकित्सा संस्थानों को तीन-चार बार पौंछा आदि लगाकर विसंक्रमित करने और साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं।