संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई ,जिले के निहालपुरा ग्राम में डाॕ भीमराव अंबेडकर यूथ क्लब के तत्वावधान में ग्राम के बैरवा मोहल्ले के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।यह विरोध प्रदर्शन ग्राम पंचायत निहालपुरा के भीमराव अंबेडकर यूथ क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा तथा वार्ड नं. 6 के वार्ड मेंबर धनबाई देवी पत्नी ओमप्रकाश मेहरा के नेतृत्व में पेयजल समस्या को लेकर बैरवा मोहल्ले के ग्रामीणों ने किया ।इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पिछले एक वर्ष से पेयजल की कोई सुविधा नही है| इस सन्दर्भ में अम्बेडकर यूथ क्लब अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच तथा ग्राम विकास अधिकारी को भी कई बार अवगत करवा दिया है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है। राजस्थान सम्पर्क हेल्पलाइन -181 पर भी पिछले पांच महिनों मे कई बार शिकायत दर्ज(सर्वप्रथम 29 अक्टूबर 2019 परिवाद नं 10190656682507 तथा अंतिम 16 मार्च 2020 परिवादनं.03200657460195 )करवाई गई, लेकिन जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बाँदीकुई के द्वारा अब तक कोई भी उचित कार्यवाही नही की गई तथा न ही कभी घटना स्थल का कभी मौका मुआयना किया गया है और न ही कभी किसी परिवादी से बात की अपितु परिवाद पर कार्यवाही को यह कहकर बन्द कर दिया जाता है कि एक एकल पाइंट चालू है।अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान स्थिति बहुत नाजुक है तथा ग्रामीण मे प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है तथा ग्रामीण मीलों चलकर पानी लाते है |वर्तमान मे कम से कम प्रतिदिन दो पानी के टेंकर के माध्यम से पेयजल की समस्या को दूर करने की आवश्यकता उन्होंने जताई है।उन्होंने गाँव की आबादी वर्ष 2011 मे लगभग 2300 तथा वर्तमान मे लगभग 3000 बताई है |क्लब अध्यक्ष ने कहा कि जलदाय विभाग के नियमावली के अनुसार गाँव पंप व टैंक जल योजना से लाभान्वित होना चाहिये | जल जीवन मिशन के तहत् भिजवाये जा रहे प्रस्ताव मे गाँव निहालपुरा को प्राथमिकता पर रखते हुए पानी की समस्या को सुलझाने का प्रस्ताव भेजा जाना चाहिए।
इस दौरान् सरपंच प्रत्याशी अंजू बैरवा,क्लब सचिव संजय मेहरा,पूर्व वार्ड मेम्बर गंगासहाय बैरवा,रामोती ,संतरा,रेशम,लाली,ब्रमप्रकाश,बबली,सागर,योगेश,रोहित,जितेन्द्र,रविन्द्र,सुरेश मीमरोठ,धीरज,सम्राट,आशिश,गोविन्द,रामबाबू तथा सहायिका रेणु बैरवा आदि ग्रामवासी मौजूद थे |