संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट ,फर्जी कागजों की फाइल तैयार करवाकर ट्रैक्टर को अपने नाम फर्जी तरीके से स्थानांतरण करवाने में वाले गिरोह मे से एक और मुलजिम को मण्डावरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंडावरी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी कागजो मे अपनी पहचान बताकर फर्जी तरीके से ट्रेक्टर अपने नाम स्थानांतरण करवाने वाला वांछित आरोपी तेजाराम पुत्र पुसाराम जाती जाट उम्र 29 साल निवासी थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर से 17 मार्च को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया एवं दो आरोपियों को जिनका नाम गणेश पुत्र रामरतन जाति जाट उम्र 26 साल निवासी चोरी थाना फागी जिला जयपुर स्वरूपा राम पुत्र शिवराम जाती उम्र 35 साल निवासी नगर थाना पीपाड़ शहर जिला जोधपुर है को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।