संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
उदयपुर ,कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए अब न्यायालय के नियमित कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है उदयपुर के कोर्ट में अब नियमित मामलों में सुनवाई नहीं की जाएगी साथ ही कैदियों को भी अब कोर्ट में नहीं लाया जाएगा| कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर अब न्याय के मंदिर में भी सर्तकता बरतनी शुरू कर दी गई है कोरोना के प्रकोप के बचाव को लेकर अब न्यायालय में होने वाले नियमित कार्यो में बदलाव किया गया है पूरे मामले पर मीडिया से मुखातिब होते हुए डिस्ट्रिक जज रविन्द्र कुमार माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए है उन्होने कहा कि कोर्ट परिसर में लोगों की अनावश्यक भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए अब न्यायालय में नियमित मामलों पर सुनवाई नहीं की जाएगी और पक्षकारों को कोर्ट में आने की जरूरत नहीं है. हालांकि, इस दौरान सभी कोर्ट खुली रहेगी और आवश्यक मामलो पर सुनवाई की जाएगी. पेशी के दौरान एक बार में कम से कम लोगे मौजुद रहे इसकी भी व्यवस्था की गई है|
• एक ही गेट से दिया जाएगा प्रवेश, कैंटीन रहेगी बन्द
उदयपुर के जिला एवं सेशन न्यायालय में प्रवेश के लिए तीन द्वार है. कोरोना वायरस के चलते अब केवल एक ही द्वार से न्यालय में आने वाले लोग प्रवेश कर पाएंगे. यही नहीं यहां आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नजर रखेगें और संदिग्ध व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच होगी. साथ ही, अग्रिम आदेश तक कोर्ट परिसर की कैंटिन को भी बंद कर दिया गया है.