संवाददाता सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स
लखनऊ, 08 मार्च 2020, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज प्रतापगढ में प्रवास किया। वहां लीला पैलेस मीरा भवन में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मातृशक्ति को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारत की मातृशक्ति ने प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करते हुए दुनिया में नाम रोशन किया है। चाहे वह आजादी का आन्दोलन रहा हो या सामाजिक सुधार सभी में महिलाओं की भूमिका अग्रणी रही है। वह हमेशा कंधें से कंधा मिलाकर चलीं हैं। विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए हमारा हौसला बढ़ा रही हैं। भारतीय समाज में ऐसी अनेकों महिलाएं है जो आजादी के 70 सालों के बाद भी बुनियादी सुविधाओं को तरस रहीं थीं। इन महिलाओं के लिए पहली बार मोदी सरकार ने काम किया आज उन्हें उज्जवला योजना का लाभ देकर धुएं से मुक्ति दिलाई, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर सुरक्षा दिलाई। शौचालय बनवा कर खुले में शौच से मुक्ति दिलाई। नरेन्द्र मोदी जी ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने अपने परिवार को 5 रूपए का भी सरकारी लाभ नही दिया लेकिन शोषितों और वंचितों के ईलाज के लिए 5 लाख की मुफ्त व्यवस्था की सदियों से व्याप्त अंधेरे को मिटाकर सौभाग्य योजना के अन्र्तगत बिजली कनेक्शन दिया। इसी मातृशक्ति की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री जी ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के अंदर सुमंगला योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उत्तर प्रदेश के अंदर सभी बेटियों की शादी की जिम्मेदारी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली, जिले के प्रशासन की देख रेख में गरीब की बेटी की शादी होती है। देश में यदि प्रधानमंत्री आवास किसी आदिवासी को मिलता है तो मुस्लिम महिला को भी प्रधानमंत्री आवास मिलता है। यहां पर धर्म, वर्ण, और जाति का कोई भेदभाव नहीं, बंटवारा नहीं होता है, सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूल मंत्र है क्योंकि जिस घर में महिला बेटी का सम्मान है वहां लक्ष्मी वास करती हैं। उन्होने कहा कि पृथ्वी जैसी धैर्य की क्षमता, सूर्य जैसा तेज, समुद्र जैसी गंभीरता, चंद्रमा जैसी शीतलता पर्वतों जैसी मानसिकता ऊंचाई में एक साथ नारी में ही देखने को मिलती है। यही नहीं गांधी जी कहते थे नारी पुरुष की गुलाम नहीं बल्कि सहधर्मिणी, मित्र, अर्धांगिनी पत्नी है इसलिए पत्नी का सम्मान हमेशा रहा है। जिस घर में पुत्र अपने बूढ़े मां-बाप के पैरों के पास बैठ जाता है और दो मिनट उसके पैर मालिश कर देता है उसका घर सदा समृद्धि से भरा होता है। देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी पर विश्वास रखें जनहित योजना का लाभ जिन लोगों को नहीं मिला है वह अभी 2024 तक क्रम से मिलेगा जितनी संपूर्ण योजनाएं केंद्र सरकार भारत सरकार की हैं जनहित में महिलाओं के लिए जैसे लक्ष्मी लाडली योजना उड़ान योजना आदि सभी महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिलाओं के सम्मान के लिए इज्जत घर के रूप में शौचालय योजना के माध्यम से मान बढ़ाया, पहली बार मोदी जी ने लाल किले से बोला है कि जो महिलाएं 500 मीटर 1 किलोमीटर से पानी लाती हैं 2024 तक सभी के घरों में नल पहुंचाने का कोई काम करेगा तो आदरणीय नरेंद्र मोदी सरकार करेगी घर-घर में नल और स्वच्छ जल पहुंचेगा। प्रदेश में देश में कभी-कभी ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मिलते हैं जो अपने परिवार के सदस्य को भी गाड़ी में बैठाकर नही घुमाते उनके लिए हिंदुस्तान की माँ, बहन, बेटियों हिंदुस्तान के लोग यही उनका परिवार सबकुछ हैं और उनकी चिंता करना ही उनका काम है। उन्होंने कहा आदरणीय मोदी जी ने इतने वर्षों तक इतने बड़े पद पर पहुंचने के बाद भी परिवार के लिए एक मकान नहीं बनवाया इसी तरह अब्दुल कलाम थे उनके माता-पिता ने भी नाव चला कर बेटे को पढ़ाया और वे देश के साइंटिस्ट, राष्ट्रपति हुए राष्ट्रपति से हटने के बाद भी उनका एक मकान नहीं था क्योंकि गरीबों के पैसे से लूटकर बनी करोड़ों की कोठी में सुख नहीं मिलता यदि सुख मिलता होता तो महादेव कैलाश पर्वत पर नहीं होते माता सीता पति के साथ जंगलों में नहीं रहती गौतम बुद्ध क्यों महल छोड़कर और राजा की कोठी छोड़कर तपस्या करने क्यों चले गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर क्यों संघर्ष करते जितने लोग हैं सभी ने संघर्ष किया। सिंह ने कहा कि आज महिलाएं पुलिस, सेना, सहित हर क्षेत्र में मजबूती के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। यत्र नार्यस्तु पूजयन्ते रमन्ते तत्र देवता की भावना को आत्मसात करते हुए भारत सदैव से नारी को सबला मानता रहा है। यहां तक कि जिससे हम कुछ भी ग्रहण करते है उसकी मातृशक्ति के रूप में उपासना की है वह चाहे धरती माता क्यों ना हो| इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, सदर विधायक राजकुमार पाल, रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, नीलम हिन्द, मंजू त्रिपाठी, कुसुम सिंह, उपमा शर्मा, यशोदा शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, अशोक मिश्रा गिरीश पाण्डेय, आदिलोग मौजूद रहे।