संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
दौसा ,कोरोना वायरस के खौफ के चलते मंगलवार को पुरातत्व विभाग ने दौसा जिले के आभानेरी ग्राम में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चाँद बावड़ी पर ताला लगा दिया है चाँदबावड़ी को देखने के लिए पूर्व में दैनिक रूप से 300 से अधिक विदेशी पर्यटक आ रहे थे परन्तु जैसे ही कोरोना का खौफ बढ़ने लगा तो विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी भी आ गई थी हालांकि पर्यटकों की सँख्या निश्चित नही रहती है कभी कभी अचानक से बढ़ 400 तक पहुंच जाती है परंतु अब पुरातत्व विभाग और सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए कोई जोखिम नही लेना चाहता है इसलिए यंहा आने वाले पर्यटकों की सँख्या पर रोक लगा दी गई है।
• मेहंदीपुर बालाजी में कोरोना पर लोगों की आस्था पड़ी भारी
कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए मेहंदीपुर बालाजी ट्र्स्ट प्रशासन ने हालांकि मंदिर के पट बन्द किए जाने के आदेश जारी कर दिए है परंतु भक्तों की आस्था और श्रद्धा इन आदेशों पर भरी पड़ती हुई दिखा रही है।मन्दिर ट्र्स्ट प्रशासन द्वारा सोमवार को ही पट बन्द होने की सूचना जारी करने के बाद भी बड़ी तादाद में भक्त मन्दिर परिसर में पहुँच पट खुलने का इंतजार करते देखे गए ।इस दौरान मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भिड़ जमा हो गई जिसके चलते मन्दिर ट्र्स्ट प्रशासन व पुलिस को व्यवस्था संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी