संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई ,रेलवे कालोनी बांदीकुई मे क्षतिग्रस्त पड़ी सड़को को दुरुस्त करने के उद्देश्य से अब रेलवे स्टेशन रोड से अग्रेजी बाजार होते हुएं चर्च तक पूर्णतं टूटी पड़ी सड़को की समस्या को रेल विभाग के अधिकारियो द्वारा स्थाई समाधान करने के उद्देश्य से CC रोड का निर्माण कर सड़क समस्या का स्थाई समाघान किया जा रहा है। अब वर्तमान में रेलवे अस्पताल के पास बने अंडरपास के चलते उक्त सड़क को मुख्य सड़क मार्ग मानते हुए सीमेन्टेड किया जा रहा है ताकि लोगों को लम्बे समय तक सेवाए मिल सकें ! वर्तमान में उक्त सड़क मार्ग मुख्य बाजार से बाईपास एवं दिल्ली फाटक के गुढारोड की तरफ जाने का मुख्य मार्ग है !