संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
लालसोट ,नगरपालिका लालसोट के वार्ड नंबर 24 में नालियों के अभाव में सड़कों पर गंदा पानी फैल रहा है मोहल्लावासी हो रहे परेशान हो रहे है।नगरपालिका के वार्ड नंबर 24 में नालियों के अभाव में सड़कों पर गंदा पानी फैल रहा है जिससे मौहल्लेवासियों को गंदगी के साथ बीमारी फैलने का खतरा भी सता रहा है। मौहल्लेवासियों ने उच्चाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से वार्ड में नाली निर्माण की मांग की मगर इस समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है जिससे मौहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है। वार्ड में नगरपालिका द्वारा निर्माण नहीं करवाया गया है लेकिन नाली निर्माण नही करवाने से नालियों का पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे राहगीरों वाहनचालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।
• भट्ट कॉलोनी में भी नहीं है नालियां
नगरपालिका के वार्ड 14 मे स्थित भट्ट कॉलोनी,सुकारिया कॉलोनी,खटवा रोड सहित अन्य कॉलोनियों में भी नालियों के अभाव में घरों का पानी सड़क पर आकर जमा हो रहा है।नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही नगरपालिका की ओर से नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने से नालियों का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है।इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है।