संवाददाता विष्णु दत्त शर्मा
रीडर टाइम्स
सिकराय ,विश्व स्वास्थ संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने तथा केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मद्देनजर सभी विभाग कोरोना वायरस लेकर मुस्तैद दिखाई पड़ रहे है। इसी क्रम में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से बचाव को लेकर सिकराय उपखंड अधिकारी हरीताभ कुमार आदित्य ने सिकराय विकास अधिकारी राजेश मीणा के साथ मिलकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकराय का औचक निरीक्षण किया जिसमें उपखंड अधिकारी को अस्पताल में बिजली आपूर्ति नहीं मिली,अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में गंदगी का आलम मिला तथा अस्पताल में जगह-जगह गंदगी दिखाई दिया जिस पर उपखंड अधिकारी ने अस्पताल प्रभारी को फटकार लगाई। इस दौरान उपखंड अधिकारी हरिताभ कुमार आदित्य ने बताया कि अस्पताल के सफाई ठेकेदार द्वारा 3 सफाई कर्मचारी लगा रखे हैं जिनमें से एक ही सफाई कर्मी अस्पताल आता है जिसे लेकर ठेकेदार को दूरभाष पर भी निर्देशित किया गया है। सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने वार्ड के शौचालय के अंदर जाकर भी सफाई व्यवस्था देखी जिसे देख कर वे नाराज हो गए। इस दौरान वार्ड में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने के कारण अस्पताल कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी से कहा कि अस्पताल में बिजली नहीं होने के कारण मरीजों के इंजेक्शन लगाने में भी परेशानी होती है हालांकि अस्पताल में बिजली के लिए जनरेटर की व्यवस्था है लेकिन जनरेटर खराब होने के कारण कई वर्षों से बंद पड़ा है जिसका उपयोग अस्पताल प्रशासन नहीं ले रहा है तथा जनरेटर की खिड़कियां भी हमेशा खुली होती है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। जिसे लेकर भी उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जताई।
• एसडीएम के औचक निरीक्षण में 10 कर्मचारी मिले नदारद
उपखंड अधिकारी के निरीक्षण के दौरान ये मिले नदारद जिनका नाम है: डॉ रामकिशन, डॉ भूरसिंह मीना, डॉ मनोज महाना, डॉ नवनीत बड़ाया, बच्चों सिंह सोमवंशी ,एम ए.द्वितीय,राजेश शर्मा एमएन द्वितीय, लालाराम मीणा एमएन प्रथम, मंजू शर्मा एएनएम,रामकेश मीणा एमएन द्वितीय, सूरज कुमार मीणा एमएन द्वितीय।