संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
• आरपीएससी शिक्षक फोरम ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन
दौसा ,प्रदेश में कक्षा 5 की प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा जो कि 24 मार्च से डाइट द्वारा आयोजित की जानी है, इन परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र पीईईओ स्तर पर बनाए गए हैं इसे लेकर बुधवार को अभय सक्सैना जिला प्रवक्ता आरपीएससी शिक्षक फोरम दौसा व सदस्य जिला निष्पादन समिति के नेतृत्व में राम प्रसाद बैरवा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विद्यालय स्तर पर कक्षा 5 की परीक्षा आयोजित कराने की मांग की गई है इस दौरान सक्सेना ने कहा कि कक्षा पांच के बच्चे छोटे हैं उनके अभिभावकों में कोरोना वायरस का खोफ बैठा हुआ है और छोटे बच्चों मे संक्रमण तीव्र गति से फैलता है जहां केंद्रीय विद्यालय संगठन व अन्य राज्यों द्वारा परीक्षाएं रद्द कर दी गई है हमारी मांग है परीक्षाएं रद्द नहीं करें पूरे वर्ष के अध्ययन और अध्यापन का शिक्षक और शिष्य का परीक्षा फल प्राप्त होता है परीक्षाएं विधिवत आयोजित करें लेकिन कोरोना वायरस के कारण विद्यालय स्तर पर करावे फोरम के जिला संगठन मंत्री कमल विगास ने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है उसके अनुसार छात्रों के बीच में 1 मीटर की दूरी रखना अनिवार्य है वहीं जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहां पर्याप्त स्थान नहीं है जबकि परीक्र्षाथियों की संख्या ज्यादा है ऎसी स्थिति में वायरस से बचने का एक ही उपाय है विद्यालय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जाए, जैसा कि समान परीक्षा योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 4 कक्षा 6-7 नवी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की जाती है इस अवसर पर जितेंद्र सैनी जगदीश प्रसाद मीणा कालूराम मालपुरिया पुष्पेंद्र शर्मा,राजेंद्र जायसवाल, सुरेश सैनी सहित शिक्षक उपस्थित थे।