संवाददाता नारायण सैनी निराला
रीडर टाइम्स
दौसा, जिला मुख्यालय पर दौसा शहर में भीड़ भाड़ इलाकों को देखते हुए राजस्थान सरकार एवं जिला कलेक्टर दौसा के आदेश अनुसार नगर परिषद दौसा द्वारा एलाउंसमेंट किया गया कि कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाए व एक स्थान पर भीड़ एकत्रित न हो। इसी को देखते हुए कल शाम को सब्जी मंडी दौसा में लोगों ने कोरोना खौफ के चलते दस पंद्रह दिन के लिए सब्जी का स्टॉक करना चालू कर दिया है जिससे सब्जी मंडी में मेले जैसा माहौल देखने को मिला| सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे एवं लोगों में एक ही चर्चा व अफवाह देखने को मिली कि सब्जी मंडी बंद रहेगी।इस अफवाह के।चलते लोगों मैं सब्जी लेने की होड़ सी मच गई और मंडी में मेले जैसा माहौल दिखाई दिया जो देर रात तक ख़रीदारी का सिलसिला जारी रहा।लोगों के पास सब्जियां खत्म होने लग गई है जब सब्जी विक्रेताओं से बात की गई तो सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी की बिक्री में साठ प्रतिशत से सत्तर प्रतिशत के बीच में बढोतरी हुई है। गौरतलब है कोरोना के चलते देश मे अफवाहों का बाजार गर्म है ।बाजार में तरह तरह की अफवाहें चल रही है।इन अफवाहों से सावधान रहने के लिए सरकार भी आमजन से अपील कर रही है फिर भी लोग बहकावे में आ जाते है।स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री मोदी भी अफवाहों से सावधान रहने की अपील कर चुके है और जनता से बाजार में सामान्य दिनों की तरह खरीदारी करने को कहा गया है।ऐसे में सरकार को इन अफवाहों पर कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है।