संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
• इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल रहा सफल,110 की स्पीड से दौड़ी स्पेशल ट्रेन
बांदीकुई , जिले के बांदीकुई जंक्शन से बस्सी रेलमार्ग तक रेलवे विधुतीकरण कार्य का गुरुवार को रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर के शर्मा ने निरीक्षण किया ।इस दौरान इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लगा एक स्पेशल ट्रेन को 110 किमी/प्रतिघन्टा की स्पीड से बांदीकुई से बस्सी तक चला कर ट्रायल किया गया ।बिना किसी परेशानी के स्पेशल ट्रेन के बांदीकुई से बस्सी तक पहुँचने पर ट्रायल सफल रहा।गौरतलब है कि जयपुर दिल्ली रेलमार्ग के विधुतीकरण का कार्य जोरो पर है ।रेलवे द्वारा अभी तक दिल्ली से बस्सी तक ट्रेक इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है।इसी के चलते गुरुवार को बांदीकुई बस्सी विधुतीकरण कार्य का रेलवे वेस्टर्न सर्किल से आए सीआरएस आरके शर्मा ने निरीक्षण किया ।रेलवे सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2014-2015 दिल्ली से मजार रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 432 किलोमीटर की दूरी पर विधुतीकरण का कार्य पूरा किया गया है।इस विधुतीकरण पर 593.07 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत दिया था ।इसमें अलवर से रेवाड़ी के बीच पहले ही अन्य किसी कंपनी से विधुतीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है ।अब शीघ्र ही इस रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से जुड़ी ट्रेनें गुजरने से रफ्तार भी बढ़ सकेगी ।इससे ट्रेनें नियत समय पर पहुँच सकेगी ।सीआरएस आरके शर्मा ने निरीक्षण से पूर्व डीआरएम मंजूषा जैन के साथ विधिवत पूजा अर्चना की ।इलेक्ट्रिक इंजन के आगे नारियल फोड़कर निरीक्षण शुरू किया ।इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन,सीएमआई मुकुट मीणा,स्टेशन अधीक्षक सेडूराम मीणा,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रदीप यादव,दीपक नागर,आइडब्ल्यू विष्णु तुलारा,यातायात निरीक्षक केएल मीणा,ओमप्रकाश शर्मा,हरिकिशन मीणा,डीपी शर्मा,राधेश्याम मीणा,कपिल सिंघल,बनेसिंह,दीनदयाल शर्मा व भुवनेश्वर शर्मा भी मौजूद थे ।