संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
• रेल प्रबंधक ने बांदीकुई जंक्शन का निरीक्षण कर दिए कोरोना से बचाव के निर्देश
• यात्रियों की स्क्रीनिंग कवाकर एहतियात बरतने के भी दिए निर्देश
बांदीकुई ,उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मण्डल प्रबन्धक मंजूषा जैन ने गुरुवार को बांदीकुई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किए जाने के निर्देश दिये है ।इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में स्थित रिटायनिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग बन्द किए जाने के निर्देशन दीए है।उन्होंने कहा कि रिटायनिग रूम को खाली रखा जाए ।यंहा आने वाले यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की जाए और कोई यात्री संदिग्ध मिले तो जांच कर रिटायनिग रूम में रखे व चिकित्सालय रैफर करे ।कोरोना को लेकर रेलवे स्टेशन पर बड़े फलैक्स लगाने के लिए भी उन्होने अधिकारियों को कहा है।इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित करे कि कोई भी बिना टिकट प्लेटफार्म पर न आये ।यदि कोई यात्री बिना टिकट आता है तो बढाया हुआ प्लेटफार्म शुल्क 50 रुपये लिया जाए ।एक स्थान पर अधिक यात्रियों को एकत्रित न होने दें ।डीआरएम ने पानी की गुणवत्ता में भी सुधार के निर्देश दिए है।उन्होंने आईओडब्ल्यू विष्णु तुलारा को पानी की टंकियों की सफाई के निर्देश दिए ।उन्होंने ट्रेनों के कोचों,शौचालय ,प्लेटफार्म के कचरा पात्र एवं स्टेशन परिसर के अन्य स्थानों पर भी छिड़काव के निर्देश अधिकारियों को दिए है।