संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
• राजस्थान सरकार ने दिए भीलवाड़ा जिले की सीमाएं सील करने के आदेश
भीलवाड़ा राजस्थान के भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल के एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजस्थान सरकार ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।भीलवाड़ा जिले की सीमाएं सील कर गई है ताकि भीलवाड़ा जिले से कोई बाहर नहीं आ सके और न ही कोई जा सके।भीलवाड़ा के जिस डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उनके संपर्क में कितने रोगी आए है उनकी तलाश सरगर्मी की जा रही है। निजी अस्पताल के 3 डॉक्टर व 22 चिकित्साकर्मियों को संदिग्ध मानते हुए राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।इस घटना के बाद पुलिस व प्रशासन ने बाजार बन्द करवाए दिए है व प्रशासन ने कर्फ्यू की घोषणा कर दी है ।हॉस्पिटल स्टाफ के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेज दिए गए है जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।इस दौरान भीलवाड़ा से सटे जिले अजमेर, चित्तौड़गढ़ ,राजसमंद व उदयपुर में प्रशासन ने सतकर्ता बढ़ा दी है ।भीलवाड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों को रोककर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।इस दौरान राज्य के चिकित्सामंत्री रघु शर्मा ने स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्य में अब तक 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है व लोगो को भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने व हाथ मिलाने से दूर रहने की सलाह दी है।