गैस उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जारी किये गये आवश्यक दूरभाष नम्बर
रिपोर्ट:- विनोद गिरि रीडर टाइम्स बहराइच
बहराइच 25 मार्च। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत भारत सरकार घोषित लाकडाउन के दृष्टिगत समस्त घरेलू एल.पी.जी. उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि वे सम्बन्धित एजेंसी/कम्पनी द्वारा जारी बुकिंग दूरभाष नम्बरों पर ही अपने गैस रिफिल की बुकिंग करें तथा गैस एजेन्सी द्वारा उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेण्डरों की होम डिलिवरी अधिकृत हाकरों के माध्यम से करायी जायेगी। उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि एच.पी.सी.एल. कम्पनी का बुकिंग नम्बर 9889623456, आई.ओ.सी.एल. का बुकिंग नम्बर 8726024365 तथा बी.पी.सी.एल. कम्पनी का बुकिंग नम्बर 7715012345 व 7718012345 है।
डी.एस.ओ. श्री सिंह ने बताया कि घरेलू गैस की उपलब्धता के सम्बन्ध में किसी प्रकार के समाधान हेतु एल.पी.जी. आयल कम्पनी के दूरभाष संख्या आई.ओ.सी.एल. के लिए 8004912863, बी.पी.सी.एल. कम्पनी का 7572080007 तथा एच.पी.सी.एल. कम्पनी का मोबाइल नम्बर 9901493059 के साथ-साथ खाद्य एवं रसद विभाग के कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 9918034290 व 9554741649 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। गैस सिलेण्डर में किसी प्रकार की लीकेज आदि के सम्बन्ध में 1906 नम्बर सम्पर्क किया जा सकता है।