उन्नाव में हॉस्पिटल के बुरे हालात कोनोरा वायरस जैसी महामारी से कैसे निपटा जाएगा

रिपोर्ट :-प्रो ब्यूरो(सौरभ सैनी)
उन्नाव:- उन्नाव का महान धवर पर स्थित मौर्य क्लीनिक पर जब हमारी न्यूज़ टीम वहां स्वच्छता और साफ सफाई सैनिटाइजर के बारे में कहा क्यों नहीं करते हो तो वहां के कर्मचारी बात करने से मना कर दिया आखिर जब पूरा देश इतनी बड़ी महामारी से बचने के लिए घरों में कैद जैसे हो रहे हैं और इस आपात स्थिति में अस्पताल क्लीनिक ही खुले रहने और इस लड़ाई में सबसे आगे इन्हीं का योगदान रहेगा उसी बीच अगर प्राइवेट हॉस्पिटल क्लीनिक और साफ-सफाई को ध्यान में नहीं रखेंगे तो एक बड़ी महामारी को दावत देने जैसा है |

 

इसी बीच दूसरा भारत क्लीनिक हसनगंज ब्लॉक स्थित क्लीनिक में बिगो लगा देख डॉक्टर से पूछा गया कि यह पेशंट को क्या बुखार है तो डॉक्टर ने जवाब में कहा कि यह डेंटल क्लीनिक है जब बेड पे टांगा बिगो के बारे में पूछा तो फर्जी डॉक्टर बोला कि यह 2 महीने पुराना है इसी बात से पुष्टि होती है कि साफ सफाई इनके लिए कितना मायने रखती है और पेशेंट कितना मायने रखते हैं यह केवल अपनी जेब भरने से फुर्सत मिले तो यह कोरोना वायरस जैसी महामारी और साफ सफाई पे ध्यान देंगे यह बात की जब जिला अस्पताल को अवगत कराया गया तो डॉक्टर पवन जी ने बोला ब्लॉक के सभी हॉस्पिटलों को सीएमओ की टीम के साथ बताया गया था और कड़े इंतजामों के निर्देश दिए गए थे | उसके बावजूद फर्जी डॉक्टर उन्नाव के हॉस्पिटलों को राम भरोसे चला रहे हैं |अब देखना यह है कि प्रशासन क्या ठोस कदम उठाता है |