लखनऊ पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
Mar 31, 2020Comments Off on लखनऊ पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
1- अधिकारी स्वयं पहुंचा रहे हैं दवाइयां
रिपोर्ट :- अमित पांडेय
लखनऊ एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा को एक बुजुर्ग व्यक्ति की कॉल आई उधर से उस व्यक्ति ने अपना नाम मुस्ताक बताते हुए अपनी समस्या बताई कि मैं ब्लड प्रेशर का पेशेंट हूं और मेरे पास दवाई खत्म हो गई है इतना सुनते ही एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने सिविल अस्पताल जाकर उस सीनियर सिटीजन व्यक्ति की दवाई अपने पैसों से खरीदी और उनके निवास स्थान जॉपलिंग रोड पर स्थित प्रयाग नारायण अपार्टमेंट पहुंचकर उनको फोन किया| बुजुर्ग वार धीरे कदमों से गेट पर आए एडीसीपी ने पर्चा और दवा का पैकेट उन्हें सौंप दिया और पैसे भी नहीं लिए |बुजुर्ग ने भरी आंखों से हाथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद दिया और बोले ,”शुक्रिया”
Previous Postगरीबों व ज़रूरतमंदों के लिए वरदान साबित होती यूपी की ये दो संस्थाएं !
Next Postलखनऊ पुलिस ने पेश की सहिष्णुता की मिसाल