सभी जानते है कि मौजूदा समय में पूरा विश्व कोरोना नमक खतरनाक बीमारी से पीड़ित है. कोरोना महामारी में संक्रमित होने का खतरा अन्य किसी भी बीमारी कि तुलना में कई गुना ज़्यादा है . जहाँ इस समय पूरा देश ऐहतिहातन लॉक डाउन किया है , और सभी आमजन अपने घर में दुबके हुए हैं वहीं
ऐसे में ” लालता प्रसाद सिंह समाजोत्थान समिति ” तथा “साधनाश्री ” के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ , कानपुर , वाराणसी तथा प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रतियोगी छात्रों व अन्य असहाय जनों हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं । लालता प्रसाद सिह समाजोत्थान समिति की प्रब॔धक रचना सिंह व साधनाश्री के अखिल भारतीय संयोजक डॉ दीपक पाण्डेय ने बताया कि दोनों संस्थाओं के सहयोग से प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक लोगों को भोजन व शुद्ध जल का वितरण किया जा रहा है ।
यदि कोई भी व्यक्ति भोजन की समस्या से परेशान है तो सम्पर्क कर सकता है।
संपर्क सूत्र:- +91 8429993431
ऐसे में जो लोग समाज के लिए कुछ करने का जज़्बा रखते हैं , वे सहयोग के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं !
●Trustee of Sadhanashri:- Shivam Mishra
●Bank:- BANK OF BARODA
●A/C:- 12668100002457
●Branch:- DAHIYAWAN, UP
●IFSC Code:- BARB0DHAIYA
●MICR Code:- 211012514
●For Google Pay:- +91 9198547470
नोट :- आग्रह पूरी तरह से “साधनाश्री ” संस्था की तरफ से हैं, रीडर टाइम्स मीडिया समूह मात्र समाचार प्रसार एक का माध्यम हैं .