टैंकर की टक्कर से युवक की मौत

रिपोर्ट :-संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
हरदोई :- गुरुवार को हरदोई रोड पर एक पट्रोल पम्प के पास एक युवक की टैंकर से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पर पँहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टैंकर को भी कब्जे में ले लिया है।

 

जानकारी के अनुसार हरदोई – शाहजहांपुर रोड पर संचालित एक ढाबा मालिक का भाई मुईद 30 वर्ष पुत्र हबीब निवासी मौलागंज,बस स्टैंड की ओर आ रहा था।तभी अचल पेट्रोल पंप के सामने टैंकर ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पँहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टैंकर को कब्जे में लेकर कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया।घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।