रिपोर्ट:- संवाददाता(विरेन्द्र कुमार)
उन्नाव(शुक्लागंज) :- प्रशासन की ओर से राजधानी मार्ग स्थित ओपीजेडी काॅलेज में कम्यूनिटी किचन संचालित है। अभी तक समाजसेवी किचन में खाना बनवा कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे थे। रविवार से कम्यूनिटी किचन पालिका प्रशासन के जिम्मे सौंप दिया गया। जिस पर पालिका ने गेट पर पुलिस बैठा दी गई। इस दौरान आजाद नगर नट बस्ती के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग खाना लेने पहुंचे। जिस पर उन्हंे ग्रामीण बता कर खाना देने से मना कर दिया गया। वह लोग गेट पर बैठ गये। इसी बीच डीएम, एसपी दोपहर को इसकी हकीकत जानने पहुंचे। गेट के बाहर भूखे लोगों को बैठा देख ईओ को फटकार लगाई।