रिपोर्ट:- अमित पांडेय
लखनऊ :- कोरोना जैसी महामारी से आज सारा विश्व जूझ रहा है पूरे भारत में पिछले 21 दिनों से लगातार लॉक डाउन चल रहा है जिसे प्रधानमंत्री ने देश की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए आगामी 3 मई तक बढ़ा दिया है | ऐसी विकट परिस्थिति में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लखनऊ रामनिवास यादव ने कम्युनिटी किचन को लगातार संचालित कर रोजाना 1200 से 1500 सौ लोगों को भोजन कराकर क्षेत्र को पलायन मुक्त करने का बेमिसाल काम किया है | उनके क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब मजदूर कामगार अपने मूल निवास न लौटकर उसी क्षेत्र में बने हुए हैं जिससे बीमारी के संक्रमण को रोका जा सका है बल्कि यूं कहें लोगों को नई जिंदगी मिली है | ऐसा सिर्फ इनके कम्युनिटी किचन से बांटे जा रहे भोजन के कारण संभव हो सका हैl