किसी को भूखा नहीं सोने देंगे : रामनिवास यादव

रिपोर्ट:- अमित पांडेय
लखनऊ :- कोरोना जैसी महामारी से आज सारा विश्व जूझ रहा है पूरे भारत में पिछले 21 दिनों से लगातार लॉक डाउन चल रहा है जिसे प्रधानमंत्री ने देश की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए आगामी 3 मई तक बढ़ा दिया है | ऐसी विकट परिस्थिति में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लखनऊ रामनिवास यादव ने कम्युनिटी किचन को लगातार संचालित कर रोजाना 1200 से 1500 सौ लोगों को भोजन कराकर क्षेत्र को पलायन मुक्त करने का बेमिसाल काम किया है | उनके क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब मजदूर कामगार अपने मूल निवास न लौटकर उसी क्षेत्र में बने हुए हैं जिससे बीमारी के संक्रमण को रोका जा सका है बल्कि यूं कहें लोगों को नई जिंदगी मिली है | ऐसा सिर्फ इनके कम्युनिटी किचन से बांटे जा रहे भोजन के कारण संभव हो सका हैl

 

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा 19दिनो का लॉक डाउन बढाया गया है जिससे कोरोना जैसी महामारी से देशवासियों को बचाया जा सके। इसके साथ-साथ भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के निर्माता तथा पिछडे एवं दलित वर्ग के मसीहा डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की 129वें जयंती के अवसर इनकी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में लॉक डाउन तक लगातार कम्यूनिटी किचन चलाने का संकल्प भी लिया गया। तथा अपने निवास स्थान-3/222 विजयन्तखंड निकट मिनी स्टेडियम गोमती नगर थाना-विभूतिखंड लखनऊ पर कम्यूनिटी किचन से पूडी-सब्जी के पैकेट तैयार कर वितरण हेतु भेजे गये है तथा आज कम्यूनिटी किचन पर कमता, चिनहट, देवा रोड़, हुसेडिया, कठौता तथा तखवा के लगभग 1000(एक हजार) गरीब मजदूर आ गये। इनके अतिरिक्त तैयार भोजन गरीब असहाय, सफाई कर्मचारी, मलिन बस्तियों में निवास करने वाले लोगों