सोंच फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को प्रशासन की मदद से बंटवाया भोजन

रिपोर्ट :-ब्यूरो चीफ(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- सोच फाउंडेशन ने भूखा न सोये कोई मुहिम के तहत लॉक डाउन के 26वें दिन भी स्वच्छ वातावरण में भोजन तैयार करवाकर तथा पैकेट बनवाकर असहाय व जरूरत मन्दो को प्रशासन द्वारा नियुक्त प्रभारी की देखरेख में पहुँचाया गया । 100 पैकेट चंदी पुरवा, 50 पैकेट काशीराम कालोनी, 100 पैकेट कन्हई पुरवा, 100 पैकेट कृष्ण नगरिया, 100 पैकेट चर्च, सुभाष नगर , 100 पैकेट सुगर मिल कालोनी , 150 पैकेट लखनऊ चुंगी तथा जिला चिकित्सालय समेत कुल 700 लंच पैकेट तथा मास्क के साथ बंटवाए

 

इस मौके पर संस्थाध्यक्ष गोपेश दीक्षित व अन्य सदस्यों में नेहा सेठ, शबनम , ईश प्रताप सिंह, अभिषेक, राकेश ,अमन नागर , राजू राठौर , राम बाबू, बलतेज बरार ,पप्पू आदि लोग ने तीन अलग अलग टीम बनाकर सहयोग किया साथ ही अध्यक्ष गोपेश दीक्षित ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा हमारा प्रयास है ये मुहिम जारी रहेगी