पितृत्व अवकाश की छुट्टियां कैंसिल करा ड्यूटी पर वाराणसी पहुँचे दौसा के कोरोना वॉरियर्स अशोक शर्मा

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- एक औऱ जहां विश्व सहित देशभर में कोरोना का संकट गहराया हुआ है वही देश में कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत मेडिकल स्टाफ अपने पारिवारिक सुखों को छोड़कर मरीजों की सेवा की खातिर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहे है । ऐसा ही एक वाकया सामने आया है दौसा के सोमनाथ नगर निवासी राम अवतार शर्मा (अध्यापक ) के पुत्र अशोक शर्मा का जो की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के अंर्तगत संचालित सर सुंदरलाल चिकित्सालय वाराणसी में नर्सिंग अफसर पोस्ट पर कार्यरत हैँ । नर्सिंग अधिकारी अशोक शर्मा 12 मार्च को पुत्र होने पर 15 दिवस के पितृत्व अवकाश पर दौसा आये थे परंतु इन्होने कोरोना के संभावित खतरे को भांपते हुए अपनी छुट्टी कैंसिल करवा दी और बनारस हॉस्पिटल में अपनी सेवा देने वापस चले गए,उनके पिताजी से ज़ब रीडर टाइम्स ने इस बारे में बात की तो उन्होंने हमें बताया की उन्हें अपने बेटे की चिंता बनी रहती हैँ लेकिन संकट की इस घड़ी में राजधर्म निभाना ही उसका फ़र्ज हैँ, वे अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैँ । कोरोना वारियर्स के ऐसे ही जज्बे को रीडर टाइम्स परिवार दिल से सलाम करता हैँ ।