बांदीकुई विधायक खटाणा ने जिला प्रमुख के साथ राम रसोई मे पहुँच भोजन बनाने में किया सहयोग

रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश मिश्रा)
बांदीकुई :- बादीकुई विधायक जी आर खटाणा ने उनके व जिला प्रमुख गीता जी खटाणा के द्वारा जरूरतमंदो,असहायों,लाकडाऊन से प्रभावित रोजी-रोटी के संकट से जुझ रहै दिहाडी मजदूरों, बेसहाराओ के भोजन की व्यवस्था के लिए महिला कालेज मे चलाई जा रही राम रसोई में पहुंच कर भोजन बनाने व भोजन पैकेट बनवाने मे सहयोग किया । इस दौरान विधायक ने जहाँ एक और कार्यकर्ताओं के साथ पुडीयाँ बनवाई वही भोजन के पैकेट भी पैक करवाये ।साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा दो सप्ताह से ज्यादा समय से की जा रही मेहनत की सराहना व प्रशंसा की तथा उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेन्स एवं साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा ।विधायक ने कहा की सरकार का लक्ष्य है कि विधानसभा क्षेत्र मे कोई व्यक्ति भुख से परेशान ना रहे । हमारा लक्ष्य जनहित के लिए इस संकटकाल मे आमजन का सहयोग होना चाहिए तथा प्रत्येक भूखे व्यक्ति तक भोजन की पहुंच सुनिश्चित कराना हमारा उद्देश्य है ।

 

विधायक जी आर खटाणा व जिला प्रमुख गीता खटाणा के द्वारा संचालित राम रसोई मे पिछले 16 दिनो से प्रतिदिन 600 से अधिक भोजन के पैकेट तैयार किये जाते है |

 

इस दौरान नगर अध्यक्ष अशोक काठ, ब्लाक उपाध्यक्ष हरिमोहन माल, गुढा आशिकपुरा सरपंच विश्राम नुरपूर, सेवादल अध्यक्ष पीयुष झालाणी आई टी सैल के जिला संयोजक नरेन्द्र बैसला,रूपसिह पीलवाल, यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव देशराज फौजी पुर्व पार्षद सुरेश सहारा,पुर्व पार्षद गिरीश शर्मा, एडवोकेट पूनम रेयाना,ब्लाक प्रवक्ता विश्राम प्रजापति पायलट ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिह माल, विनेश वर्मा,लवली सोनी,मनीष मेहता,महेन्द्र दडगस सहीत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।