रिपोर्ट :-संवाददाता(संदीप कुमार)
शाहाबाद/ हरदोई :- जहाँ एक ओर हरदोई जिले में पिछले एक माह में गरीबों को राशन बितरण में अनियमितता घटतौली,यूनिट कम करके राशन देने की सैंकड़ो शिकायतें रोज आ रहीं है बहीं दूसरी तरफ विकासखंड शाहाबाद की ग्रामपंचायत शाहाबाद देहात के ग्रामबासी अपने कोटेदार की तारीफ करते नही थक रहे है |
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड शाहाबाद ग्राम पंचायत शाहाबाद देहात के कोटेदार राजेश कुमार द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसके लिए पूरी ईमानदारी के साथ बितरण कर रहे है |
जैसा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्रति यूनिट 5 किलो चावल का बितरण शासन के आदेश से जिले में हो रहा शाहाबाद देहात के कोटेदार पूरी तन्मयता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बितरण कर रहे है |
जब हमारे संवाददाता ग्रामबसियों से बितरण की जानकारी लेने पहुँचे तो लोगों ने बताया कि कोटेदार ई-पास मशीन में अँगूठा लगबाने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को मशीन से निकली पर्ची देते हुए उस पर्ची में जितना राशन लिखा है पूरी मात्रा में राशन मिलता है |