विधायक श्यामप्रकाश ने स्कूल की तीन महीने की फीस माफ करके पेश की मानवता की मिसाल

                              गुरु गोरखनाथ कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक विपिन मिश्रा से प्रेरणा लेकर किया फैसला

रिपोर्ट :- ब्यूरो चीफ(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- विधायक श्याम प्रकाश ने कोरोना महामारी में मानवता की एक और मिसाल पेश करके अभिभावकों व आम जनता को राहत देने का कार्य किया है उन्होंने अपने सभी संस्थानों व स्कूल के हाई स्कूल, जूनियर, तथा प्राइमरी सहित सभी बच्चों की तीन महीने की फीस पूर्णतया माफ कर दी है ये जानकारी उन्होंने एक ट्वीट करके तथा फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी ।इससे पहले भी विधायक के द्वारा अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिये जा चुके हैं जिससे गोपामऊ विधानसभा की जनता को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर वितरित किये जायें। इसकी प्रेरणा उन्हें गुरु गोरख नाथ विद्यालय के प्रबंधक विपिन मिश्रा से मिली। इस विद्यालय के प्रबंधक विपिन मिश्रा ने बताया कि इस समय हर कोई कोरोना महामारी के चलते अपना अपना व्यवसाय नही कर पा रहा है और मध्यम वर्गीय व्यक्ति का अपने परिवार की दाल रोटी चलाना तक मुश्किल हो गया है ऐसी स्तिथि में बच्चों से फीस लेना उचित नही क्योकि जब हम उनको अध्यापन कार्य नही करा पा रहे तो फीस क्यों ली जाए उन्होंने बताया के वे स्वयं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं जिस कारण वे इस दर्द को भली भांति समझ सकते हैं जिस कारण उन्होंने विधायक से इस दर्द को साझा किया और उन्होंने त्वरित निर्णय लेकर फीस माफ कर दी।


विधायक श्याम प्रकाश ने अन्य सभी स्कूलों से भी अनुरोध किया कि वे भी उनके द्वारा की गई फीस माफी का अनुकरण करके अभिभावकों को राहत पहुंचाने के साथ ही समाज को एक बेहतर संदेश दे सकते हैं ।