लॉकडाउन के दौरान अवैध देसी हथकढ़ शराब बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार

                                                           110 लीटर देसी हथकढ़ शराब जप्त

रिपोर्ट :-वरिष्ठ संवाददाता (हर्षवर्धन शर्मा)
जयपुर :- लॉकडाउन के दौरान अवैध देशी हथकढ़ शराब बेचने वालों पर जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है ।इस सम्बंध में योगेश दाधीच पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉक डाउन एवं धारा 144 जा.फौ. की सख्ती से पालना करवाने हेतु एवं इस दौरान अवैध गतिविधियों संचालित करने वाले अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के दौरान अवनीश कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपर विजन में व के के अवस्थी सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू के निर्देशन में हरपाल सिंह थाना अधिकारी सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में इंदरल सिंह हेड कॉस्टेबल 845, मुजफ्फर खान हेड कांस्टेबल 514, राजेश चौधरी कॉन्स्टेबल 8851, जगदीश कॉन्स्टेबल 8339, संदीप चौधरी कॉन्स्टेबल 8317, सुरज्ञान कॉस्टेबल 89 16, लादूराम कांस्टेबल 10018 की टीम का गठित कर अवैध गतिविधियों का संचालन करने वाले अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु इलाका थाना सांगानेर सदर में निगरानी रखी जा रही थी।

 

 

इस पर सोमवार दिनांक 20/04 /2020 को किला का थाना सांगानेर सदर व सीतापुरा रीको एरिया में करीब एक दर्जन अलग-अलग स्थानों दबिश दी गई जिनमें जे ई सी सी तिराहे के पास शराब बेचने की फिराक में मिलने पर मुलजिम शंकरलाल पुत्र श्री बन्ना लाल जाति सासी उम्र 38 साल निवासी गांव सांसियों का मोहल्ला डिग्गी पुलिस थाना डिग्गी जिला टोंक हाल झुग्गी झोपड़ी जीईसीसी किराया आईसीआई बैंक के पास पुलिस थाना सांगानेर सदर जिला जयपुर दक्षिण जिसमें 25 लीटर देसी हथकढ़ शराब, चतराला सर्किल सीतापुर से मुलजिम भगवान सिंह पुत्र स्वर्गीय सायर सिंह जाति राजपूत उम्र 46 साल निवासी गांव काछढ़ा पुलिस थाना खंडार जिला सवाई माधोपुर हाल खानाबदोश सीतापुरा रीको एरिया पुलिस थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण से 25 लीटर देसी हथकढ़ शराब एवं ज्वेलरी जोन 2 के पास सीतापुरा से मुलजिम मिथुन पुत्र कमल्या सांसी उम्र 21 साल निवासी गांव नासिरदा थाना देवली टोंक के कब्जे से 40 लीटर देसी हथकढ़ शराब मिलने पर इन्हें गिरफ्तार किया गया एवं इस दौरान एक मुलजिम 20 लीटर अवैध देसी हथकढ़ शराब छोड़कर भागने में सफल हो गया। मुलजिम द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन/बेचते पाए जाने पर कुल 110 लीटर देसी हथकड़ी शराब बरामद की गई है। मुलजिम के देसी हथकड़ी शराब के संबंध में पूछताछ जारी है एवं फरार मुलजिम की तलाश की जा रही है।