110 लीटर देसी हथकढ़ शराब जप्त
रिपोर्ट :-वरिष्ठ संवाददाता (हर्षवर्धन शर्मा)
जयपुर :- लॉकडाउन के दौरान अवैध देशी हथकढ़ शराब बेचने वालों पर जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है ।इस सम्बंध में योगेश दाधीच पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉक डाउन एवं धारा 144 जा.फौ. की सख्ती से पालना करवाने हेतु एवं इस दौरान अवैध गतिविधियों संचालित करने वाले अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के दौरान अवनीश कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपर विजन में व के के अवस्थी सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू के निर्देशन में हरपाल सिंह थाना अधिकारी सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में इंदरल सिंह हेड कॉस्टेबल 845, मुजफ्फर खान हेड कांस्टेबल 514, राजेश चौधरी कॉन्स्टेबल 8851, जगदीश कॉन्स्टेबल 8339, संदीप चौधरी कॉन्स्टेबल 8317, सुरज्ञान कॉस्टेबल 89 16, लादूराम कांस्टेबल 10018 की टीम का गठित कर अवैध गतिविधियों का संचालन करने वाले अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु इलाका थाना सांगानेर सदर में निगरानी रखी जा रही थी।