कोरोना ,खाद्य सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाओं से सम्बंधित समस्या समाधान के लिए सम्बंधित एसडीएम से कर सकते है वार्ता: जिला मजिस्ट्रेट

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिला मजिस्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम तथा जो बीमारी से संक्रमित नही है उनके मध्य बीमारी फैलने दर को कम किये जाने अथवा रोके जाने हेतु गरीब जरूरतमंदो की मदद हेतु,खाद्य सामग्री का वितरण एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी एवं समस्या के समाधान के लिए संबंधित उप जिला कलेक्टर से वार्ता कर सकते है। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान एवं कोरोना से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। संबंधित क्षेत्र के व्यक्ति संबंधित उप जिला कलेक्टर से दूरभाष पर बात कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर भी सम्पर्क किया जा सकता हैं। जिसके प्रभारी अधिकारी जगदीश निर्वाण है। जिनके दूरभाष नम्बर 01427-224903 एवं मोबाइल नम्बर 9414443869 हैं।

 

उन्होंने बताया कि उपखण्ड दौसा में उपखण्ड मजिस्ट्रेट दौसा को जिनके दूरभाष नम्बर,01427-223600 एवं मोबाइल नम्बर 9530312179,9414793559 हैं। इसी प्रकार उपखण्ड महवा में उपखण्ड मजिस्ट्रेट महवा को जिनके दूरभाष नम्बर 07461-240521 एवं मोबाइल नम्बर, 9530312180, 9829345921 है। उपखण्ड लालसोट में उपखण्ड मजिस्ट्रेट लालसोट को जिनके मोबाइल नम्बर 9530312183, 82393 52466 हैं। इसी प्रकार उपखण्ड सिकराय में उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिकराय को जिनके दूरभाष नम्बर 01420-2754959 एवं मोबाइल नम्बर 9530312182, 9530003165 है। उपखण्ड बांदीकुई में उपखण्ड मजिस्ट्रेट बांदीकुई को जिनके दूरभाष नम्बर , 01420-228487 है। एवं मोबाइल नम्बर 9530312181, 7976270595 हैं। उपखण्ड नांगल राजावतान में उपखण्ड मजिस्ट्रेट नांगल राजावतान को जिनके मोबाइल नम्बर 9414757173 हैं। इसी प्रकार उपखण्ड रामगढ़ पचवारा में उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामगढ पचवारा को जिनके मोबाइल नम्बर 9414517901 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।