रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिला मजिस्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम तथा जो बीमारी से संक्रमित नही है उनके मध्य बीमारी फैलने दर को कम किये जाने अथवा रोके जाने हेतु गरीब जरूरतमंदो की मदद हेतु,खाद्य सामग्री का वितरण एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी एवं समस्या के समाधान के लिए संबंधित उप जिला कलेक्टर से वार्ता कर सकते है। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान एवं कोरोना से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। संबंधित क्षेत्र के व्यक्ति संबंधित उप जिला कलेक्टर से दूरभाष पर बात कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर भी सम्पर्क किया जा सकता हैं। जिसके प्रभारी अधिकारी जगदीश निर्वाण है। जिनके दूरभाष नम्बर 01427-224903 एवं मोबाइल नम्बर 9414443869 हैं।