लॉक डाउन में बैंकों के बाहर खड़े निर्धनों को चाय पिलाते जय भोले सेवा समिति के सदस्य

रिपोर्ट :-संवाददाता(संदीप कुमार)
शाहाबाद/हरदोई :- जिले में निरन्तर कार्य कर रही सामाजिक संस्था जय भोले सेवा समिति जो कि निरन्तर गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों के लिए सदैव तैयार रहती है एवं हर सम्भव मदद को तत्पर रहती है कोरोना बैश्विक महामारी के चलते जय भोले सेवा समिति निरन्तर जरूरतमंदों को राशन बांटना,निर्धनों को भोजन करना,आदि सामाजिक कार्यो के कारण जिले में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है लॉक डाउन के चलते आज 30बें दिन जय भोले सेवा समिति ने शाहाबाद में सभी प्रमुख बैंक शाखाओं के बाहर सुबह से भूंखे प्यासे लोगो को चाय पिलाई

 

इस मौके पर समिति के शिवपूजन राठौर बिक्रम राठौर ,प्रमोद कश्यप,श्याम जी बाजपाई ,संदीप कुमार का सहयोग अतुल्यनीय रहा तथा संस्थापक संस्था के संस्थापक बीरेंद्र राठौर ने बताया कि संस्था के महिला पदाधिकारियों द्वारा निरन्तर घर पर रहकर फेसमास्क तैयार करके वितरित किये जा रहे हैं तथा पुरुष सदस्यों द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदो को भोजन सामग्री घर घर पहुँचाई जा रही है |