पुलिस थाना मण्डावरी की कार्यवाही,लॉकडाउन की पालना नही करने पर 7 लोगों मंडावरी से किया गिरफ्तार

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- राजस्थान सरकार गृह विभाग के निर्देशों की पालना में पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर एवं जिला पुलिस अधीक्षक दौसा प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देशानुसार कोविड- 19 महामारी को गंभीरता से देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा अनिल चौहान, वृताधिकारी वृत लालसोट मनराज मीना के सुपरविजन में हरदयाल मीना उ.नि. थानाधिकारी मंडावरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर लोक डाउन की पालना नही करने पर कस्बा मंडावरी से सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

 

 

इस बारे में उपनिरीक्षक हरदयाल मीना थानाधिकारी मंडावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को घटित इस घटना में गश्त के दौरान अनावश्यक रूप से इधर- उधर घूमते,फिरते व्यक्तियानं को रोककर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम कमलेश पुत्र भजनी जाति बैरवा उम्र 42 वर्ष निवासी सिरसाली थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर, दूसरे ने अपना नाम महेश कुमार पुत्र रामसहाय जाति बैरवा उम्र 27वर्ष निवासी महरावण्ड थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर, तीसरे ने अपना नाम दीपक कुमार पुत्र सुरेश चन्द जाति जांगिड उम्र 30 वर्ष निवासी खेडला खुर्द थाना मण्डावरी जिला दौसा, चौथा ने अपना नाम शंकर पुत्र जौहरीलाल जाति मीना उम्र 45 वर्ष निवासी रमजानीपुरा थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर, पांचवे ने अपना नाम रवि कुमार पुत्र कमलेश कुमार जाति मीना उम्र 35 वर्ष निवासी मण्डावरी थाना मण्डावरी जिला दौसा, छठे ने अपना नाम हंसराज पुत्र पूनीलाल जाति मीना उम्र 45 वर्ष निवासी मण्डावरी थाना मण्डावरी जिला दौसा एवं सातवे ने अपना नाम श्यामसुन्दर पुत्र कन्हैया लाल जाति जांगिड उम्र 45 वर्ष निवासी खेडाल खुर्द थाना मण्डावरी जिला दौसा का होना बताया ।

उन्होने बताया कि इनको लोकडान में अनावश्यक इधर – उधर नही घूमने के बारे में पूछा गया तो उक्त सभी शख्सों द्वारा हो हल्ला किया गया कि हम तो हमारी दुकानों को खोलेंगे। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्तियों की कोई दुकान परचून,दवाई, साग सब्जी की न होकर सरकार द्वारा जारी दिशा -निर्देशों में अंकित अभी नहीं खुलने वाली दुकानों में शामिल हैं। फिर भी आरोपी दुकानों को खोलेने पर आमदा होकर इधर – उधर फिर रहे थे व मरने मारने पर उतारू हो रहे थे। लोक डाउन की पालना नहीं कर रहे थे। उक्त व्यक्तियो का यह कृत्य धारा 151 सीआरपीसी की हद पर पहुंचने पर समस्त सातों आरोपियों को अपने जुर्म से आगाह कर अलग अलग जगहों से मैन मार्केट कस्बा, मण्डावरी से धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।