रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- दौसा जिले के उपखण्ड मुख्यालय लालसोट में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन लोगों ने लालसोट सहित रामगढ पचवारा पुलिस थाने में पहुंचकर नामजद मामला दर्ज कराया।गौरतलब है कि सोशल मीडिया फेसबुक पर गोपाल सिंह होदायली के द्वारा ब्राह्मण समाज के विरुद्ध ‘ब्राह्मण समाज का बहिष्कार’ करने की पोस्ट डालकर सामाजिक सौहार्द एवं शांति माहौल को खराब करने के उद्देश्य से जानबूझकर सोशल मिडिया फेसबुक पर पोस्ट वायरल की है।जिससे ब्राह्मण समाज लालसोट सहित सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज की सामाजिक भावनाओ को ठेस पहुंची है।ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुलिस को शिकायत मे बताया कि इस प्रकार के लोग समाज विरोधी कृत्य से क्षेत्र की सामाजिक विद्वेषता फैलती है एवं शांतिभंग होने की संभावना है ऐसे हालातों में उन लोगों पर कानूनी कार्यवाही कर अंकुश लगाना आवश्यक हैं।जिससे सामाजिक सौहार्द एवं शांति कायम रहे।ब्राह्मण समाज के लोगों ने गोपाल सिंह होदायली एवं कुंजीलाल नेताजी के खिलाफ सख्त एवं कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।