लागत भी नहीं मिलने की वजह किसानों पर कर्ज और ज्यादा बढ़ेगा
रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉक डाउन जारी है।इस दौरान किसानों के द्वारा तैयार की गई सब्जियां नहीं बिकने की वजह से किसान पूरी तरह से निराश दिखाई दे रहे हैं । किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि चार-पांच महीने दिन-रात की मेहनत कड़ाके की ठंड सहन करके उसके बाद तैयार की गई सब्जियां नहीं बिकने की वजह से कर्ज का बोझ और ज्यादा बढ जाएगा जिसकी वजह से चिंता इतनी बढ़ गई कि हमें रात को नींद भी नहीं आती है और हमारे घर का खर्च चलना मुश्किल हो गया है,दौसा जिले के भूमिपुत्रों ने अपनी पीड़ा बयां रीडर टाइम्स के जरिये बयां कर बताया कि हमारे द्वारा तैयार की गई सब्जियों में खाद बीज वगैरह के लिए कर्ज करके पूरे परिवार सहित दिन- रात मेहनत करने के बाद भी सब्जियों के उचित दाम नहीं मिल पा रही हैं इससे मुनाफा तो दूर की बात लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है |