राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में हर्षोल्लास से घर पर हवन पूजन व दीपमालिका सजा कर मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

                         अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगा दाना पानी की भी की गई व्यवस्था

रिपोर्ट :-संवाददाता(नारायण निराला)
दौसा :- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से भगवान परशुराम का दो दिवसीय जन्मोत्सव बडे ही श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ घरों पर ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए विभिन्न प्रकार के धार्मिक व सामाजिक क्रियाकलापों के साथ मनाया गया। इस दौरान सन्गठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने घर पर ही विधि विधान से पूजा अर्चना व हवन पूजन कर यह जन्मोत्सव श्रध्दा और हर्षोल्लास के साथ मनाया ।


राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के वरिष्ठ प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इस दौरान घर पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर आरती की व सुंदरकांड का पठन पाठन किया ।इसके बाद शाम को ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने घर आंगन में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपमालिकाएं सजाई ।सन्गठन के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव के दो दिवसीय उत्सव के दौरान रविवार को अक्षय तृतीया के दिन विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए ।इस दौरान विप्र युवाओं में उत्साह दिखाई दिया व दिनभर सोशल मिडिया व फोन पर एक दूसरे को बधाइयों का दौर चलता रहा ।