Home Breaking News ब्रेकिंग न्यूज़ दबंग प्रधान ने पीटा पत्रकार के परिवार को किया लहूलुहान
ब्रेकिंग न्यूज़ दबंग प्रधान ने पीटा पत्रकार के परिवार को किया लहूलुहान
Apr 28, 2020
रिपोर्ट :-संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
हरदोई :- शाहाबाद थाना क्षेत्र के बांस को काटने से हुआ विवाद विवाद के कुछ कारण दबंगों ने चार पांच ग्रामीणों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया परंतु एक की हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई रेफर किया गया |
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिरौरी निवासी अलख राम पुत्र ऊधन बांस काट रहे थे उसी समय कालीचरन पुत्र जैगी, सतीश पुत्र जैगी, विनोद पुत्र कालीचरन, अरविंद पुत्र कालीचरन, कौशल पुत्र कालीचरन, तथा महेंद्र पुत्र सतीश अनुपम पुत्र सतीश मिश्रा शंकर पुत्र रामखिलावन आ गए और गाली गलौज करने लगे जब उसने विरोध किया तो उपरोक्त दबंगों ने लाठी डंडे बांका से लहूलुहान कर दिया है इसी बीच ओमवती पत्नी रामाधीन तथा सत्यवीर पुत्र रामाधीन इलाची पत्नी रामेश्वर बचाने आए इन्हें भी दबंगों ने लाठी-डंडे बांका से लहूलुहान भी कर दिया सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया परंतु अलख राम की हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई रेफर किए गए शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कोतवाल महेश चंद्र पांडे भारी फोर्स के साथ पहुंचे सीएचसी