मन्दिर से 10 माह पूर्व ताला तोड़कर चुराए गए चाँदी के छत्र, पीतल के घण्टे अस्थाई गौशाला में मिट्टी खुदाई के दौरान मिले

रिपोर्ट :-संवाददाता(विष्णुदत्त शर्मा)
सिकराय :- जिले के प्रसिद्ध हिंगलाज माता मन्दिर से 10 माह पूर्व ताला तोडकर चुराए गए पीतल के घंटे व शेर सोमवार को एसडीएम कार्यालय के पीछे संचालित अस्थाई गोशाला में मिट्टी खुदाई के दौरान निकले हैं।सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने भी पहुंचकर जानकारी ली। देर शाम तक मंदिर से चुराए छत्र व अन्य सामान की तलाश के लिए मिट्टी खुदाई जारी रही।

 

शाम करीब 6 बजे ट्रैक्टर की सहायता से मिट्टी समतल कार्य करवाया जा रहा था। तभी अचानक मिट्टी में दबे हुए माता के मंदिर के शेर व घंटे बाहर निकले तो कार्य बंद करवा कर ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मिट्टी व कीचड़ में दबे निकले एक शेर व तीन घंटों को बरामद कर लिया। देर शाम तक अन्य सामान के लिए खुदाई जारी रही।

 

गौरतलब है कि कस्बे में प्रमुख आस्था का केंद्र एवं साढ़े तीन सौ साल पुराने हिंगलाज माता मंदिर से करीब 10 माह पहले चोर ताला तोडकर चांदी के छत्र, पीतल के घंटे, शेर सहित अन्य सामान चुरा ले गए थे। मंदिर से चोरी की घटना को लेकर कस्बे के व्यापारी एवं लोगों ने बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।