माधोगंज में थर्मल स्क्रीनिंग टीम का स्वागत, बच्चों ने पुष्प वर्षा कर भेंट किया आभारपत्र

रिपोर्ट :-ब्यूरो चीफ(गोपाल द्विवेदी)
माधौगंज(हरदोई) :- नगर में चल रही थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान मोहल्ला किदवईनगर निवासी रेडक्रॉस सोसायटी के पूर्व सचिव/प्रबन्ध समिति सदस्य पत्रकार दुर्गेश दीक्षित के आवास पर सामु. स्वा. केन्द्र के अधीक्षक डा संजय कुमार के नेतृत्व में पहुँची टीम का उनके पिता यमुना प्रसाद दीक्षित ने गुलाब के फूल देकर,बेटे अरनव ने कोरोना वारियर्स को हाथ से बना आभार पत्र और बेटी अदिति ने हाथ से बने कागज के फूल देकर उनका स्वागत किया।


वहीं पत्रकार एवं समाजसेवी श्री दीक्षित ने स्वास्थ्य टीम पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनन्दन किया।