रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश मिश्रा)
बांदीकुई :- बांदीकुई कृषि उपज मंडी में राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में फसल खरीद की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंडी में किसानों के द्वारा गेंहू की फ़सल की आवक शरू हो गई है।
इस बारे में बांदीकुई कृषि उपज मंडी के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी में खरीद का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो चुका है ।उन्होंने बताया कि मंडी में फसल खरीद की प्रकिया के दौरान केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी व जिला कलेक्टर के निर्दशों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है।मंडी के प्रवेश स्थान पर ही सेनेटोजेशन द्वार लगाया है जिससे मंडी में आने जाने वाला प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण सेनेटाइज हो जाता है ।इसके अलावा में मंडी में आने जाने वाले प्रत्येक वाहन का भी सेनेटाइजेशन किया जा रहा है।इसके लिए मंडी प्रशासन के कमर्चारियों,काश्तकारों व व्यापारियों को भी सोशल डिस्टेंसींग की पालना के साथ मुँह पर मास्क लगाकर फसल खरीद की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिए गए है ।