लवाण में जिला पुलिस विशेष टीम की अवैध अंग्रेजी व हथकड शराब के खिलाफ कार्यवाही

                                अभियुक्त शंभुदयाल मीना खानवास व सुरज बैरवा लवाण को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णियां ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठित अपराधों के विरूद्ध कार्यवाही एवं पूर्ण रोकथाम के लिए जिला विशेष टीम दौसा को लॉकडाउन के दौरान हो रहे अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही हेतु विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किये गये थे।

 

उन्होने बताया कि अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध जिला पुलिस के विशेष अभियान के तहत बुधवार को जिला विशेष टीम दौसा के द्वारा ईलाका थाना लवाण में हो रहे अवैध अंग्रेजी शराब व हथकड शराब के कारोबार की गोपनीय तरीके से सूचना संकलन कर व पता लगाकर दो कार्यवाहियों को अंजाम देने में सफलता अर्जित की है।पुलिस ने अभियुक्त शंभुदयाल मीना निवासी खानवास को अंग्रेजी शराब की बिक्री करते हुये गिरफ्तार किया है। इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से 72 बीयर के केन, 5 बोतल बीयर, 4 अद्दे व 2 पव्वे अंग्रेजी शराब व अवैध शराब के बिक्री किये हुये व 15070 रूपये सहित गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अभियुक्त सुरज बैरवा निवासी लवाण को 8 लीटर हथकड शराब सहित गिरफ्तार किया गया।

 

उन्होने बताया कि गठित टीम में राजेश कुमार उपनिरीक्षक प्रभारी डी0एस0टी0 टीम जिला दौसा,विजयपाल सहा.उप.निरीक्षक डी0एस0टी0 टीम जिला दौसा , छुट्टनलाल सहा.उप. निरीक्षक डी0एस0टी0 टीम जिला दौसा, प्रदीप डी0एस0टी0 टीम जिला दौसा ,बाबूलाल डी0एस0टी0 टीम जिला दौसा ,राजूलाल डी0एस0टी0 टीम जिला दौसा , लोकेश कुमार डी0एस0टी0 टीम जिला दौसा नवीन कुमार डी0एस0टी0 टीम जिला दौसा, राजेन्द्र कुमार डी0एस0टी0 टीम जिला दौसा टीम में शामिल थे।