रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिले में कोविड 19 के दौरान लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेज द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान तथा वृताधिकारी वृत लालसोट मनराज मीना के सपुरविजन में थानाधिकारी मण्डावरी हरदयाल उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये।
वृताधिकारी वृत लालसोट मनराज मीना ने बताया कि थानाधिकारी मण्डावरी हरदयाल उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर से सूचना मिली थी कि काकरिया बांध की पाल पर एक व्यक्ति अवैध हथकड शराब को लेकर बेचने की फिराक में बैठा हुआ था। इसकी सूचना पर पुलिस द्वारा पहले सत्यापन करवाया गया इसके बाद विशेष टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुलजिम मुन्ना उर्फ शैतान पुत्र मोहन जाति बंजारा उम्र 38 साल निवासी कोठयाला ढाणी बगडी थाना मंडावरी जिला दौसा को 10 लीटर अवैघ हथकड शराब सहित गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 4 बजे दबिश देकर बांध के पास मिली अवैध शराब की भट्टी व वाश को नष्ट किया गया।