कोरोना योद्धाओं के काम को सलाम करता हूं – समाजसेवी ओमप्रकाश घूमना

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
सिकराय :- समाजसेवी ओमप्रकाश घूमना ने शुक्रवार को अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस की रोकथाम में जुटे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी , पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों को माला,साफा और सम्मान का प्रतीक सफेद तौलिया देकर सम्मानित किया है।

 

इस दौरान ओमप्रकाश घूमना ने कहा कि पूरी दुनिया जहां कोरोना जैसी महामारी से भयभीत है , विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिसे वैश्विक महामारी घोषित कर रखा है वही हमारे कोरोना वीर योद्धा अपनी जान की भी परवाह ना करके हमें इस महामारी से बचाने में लगे हुए हैं | ये सब कोरोनो योद्धा अपने घर और परिवार को छोड़कर 24 घंटे हर नागरिक की जान बचाने में लगे हुए हैं |

 

इन्होंने सभी योद्धाओं का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि हम सब आपके आभारी हैं | आपकी कर्तव्य परायणता के चलते हमारे संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र सिकराय व लोकसभा क्षेत्र दौसा में कोरोना वायरस से हम जीत सके हैं । इस महामारी से हम लोगों को बचाने एवं जागरूक करने में आप अपनी स्वयं की परवाह न करते हुए कर्तव्य का पालन कर रहे हैं ।अतः हम आप सभी के आभारी हैं, और तहेदिल से आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं |

 

इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश घूमना के साथ समाजसेवी बलराम घूमना सिकराय ब्लाक अध्यक्ष शिवराम मीणा एवं पत्रकार पुष्पेंद्र घूमना मौजूद रहे |