रिपोर्ट :- आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
गोकरन खेडा व महमूदपुर लाल्ता लाईन के छह दिन से कटे जंफड , लाईन मैनों ने नही दिया लाईन की तरफ ध्यान
बेंहदर/हरदोई – बेंहदर क्षेत्र की जनता करीब 48 घंटो से बिजली सपलाई न मिलने के चलते बेहद परेशान है और वही पर पावरहाऊस के लाईन मैनो की बडी लापरवाही के कारण रसुलपुर ब्रम्हनान के आगे सधाखेडा के सामने से महमूदपुर लाल्ता व गोकरन खेडा की तरफ जाने वाली लाईन के जंफड करीब छह दिन से कटे पडे है , पर आज तक किसी भी विद्युत विभाग के अधिकारी व लाईन मैन ने ध्यान नही दिया है . इनकी लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है .
जंफड जोडने के लिए लाईन मैन से कई बार संपर्क किया गया पर वो जनता की इस समस्या को नंजरदाज करते रहे . वही पर लाईन मैन पदुमसिंह को भी इस विषय में जानकारी दी गई पर उन्होंने भी इस समस्या पर ध्यान देना उचित नही समझा . इन लाइनमैनों व पावर हाऊस के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते महमूदपुर व गोकरनखेडा की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है और गांव में रात को अंधेरा छाया रहता है