गब्बर से टक्कर पड़ी महँगी , तोगड़िया की छुट्टी तय 

रिपोर्ट :- रीटडेस्क 
light

नई दिल्ली :- पी०एम  मोदी से विवादों के चलते विश्व हिन्दू परिषद् के कर्मचारी अध्यक्ष  प्रवीण तोगड़िया की  अपने पद से छुट्टी होना तय हो गया है . आगामी 14   अप्रैल को बी.जे.पी संगठन की बोर्ड बैठक  में इनको इस पद  से हटा दिया जायेगा . साथ ही बी.एच.पी. के अध्यक्ष  राघव रेड्डी को भी उनके पद से हटा दिया जायेगा .

  पी.एम. मोदी और प्रवीण तोगड़िया के बीच की लड़ाई पुरानी है और भाजपा और संघ इस लड़ाई से अच्छी तरह वाकिफ है . सूत्र बताते है कि गुजरात बी.जे.पी. के खिलाफ और मोदी को कमजोर करने के लिए तोगड़िया ने लगातार काम किया है और वह पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के संपर्क में रहे है . जिसमे गुजरात चुनावो में कांग्रेस का समर्थन कर भाजपा की राह बहुत मुश्किल कर दी थी . अब संघ 2019 चुनावो को लेकर किसी भी तरह का जोखिम लेने को तैयार नहीं है . क्योकि मोदी सरकार बनने के बाद तोगड़िया गाहे-बजाहे मोदी के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ते है .