ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर , राज्यपाल कलराज मिश्रा ने प्रदेशवासियों से कहा है कि कोराना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन 3 आरम्भ हो गया है। यह लॉक डाउन 17 मई तक चलेगा। राज्यपाल मिश्रा ने कहा कि देखा गया कि कल अनेक स्थानों पर नियमों का पालन नही किया जा रहा था। यह दुःखद एवं चिंता का विषय है। राज्यपाल मिश्रा ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि लोग सभी नियमों का पालन करें। सामाजिक दूरी को बनाये रखें। कोरोना से लड़ने के लिए यह अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लॉक डाउन के इस फेज में नियमों का पालन अवश्य करें। यह फेज महत्वपूर्ण है। इन दो सप्ताहों में वायरस संक्रमण सबसे ऊपरी हिस्से पर है। राज्यपाल ने लोगों से अनुरोध किया है कि घर पर रहें, सावधानी से रहें और स्वस्थ रहें। मिश्रा ने कहा कि इसी में सभी की भलाईं है। इसी में सभी का कल्याण है। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से ही कोरोना जैसी महामारी का जबरदस्त तरीके से मुकाबला किया जा सकता है।