भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,
May 06, 2020
संवाददाता सभापति यादव
रीडर टाइम्स
जौनपुर , 06 मई बुधवार, मुखबिर से मिली सुचना पर विश्वास करके सरपतहां पुलिस द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस को सूचना मिली थी की थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 67/2020 धारा 307/323/504/506/452/147/148 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण पप्पू यादव उर्फ जय प्रकाश व लक्ष्मीशंकर यादव गलगला शहीद में उसरौली मोड़ पर खड़े हैं । यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 नागेश्वर शुक्ला, उ0नि0 सुधीर कुमार तथा हमराही कर्मचारीगण का0 संजय सिंह व का0 दीपक कुमार को साथ लेकर मय मुखबिर के गलगला शहीद में उसरौली मोड़ पर पहुंचे तो मुखबिर कुछ दूर से इशारा करके मौके से चला गया। पुलिस वाले गलगला शहीद में उसरौली मोड़ पर खड़े व्यक्तियों को दबिश देकर पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम पप्पू यादव उर्फ जय प्रकाश पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी नारा मधईपुर थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर तथा दूसरे ने अपना नाम लक्ष्मीशंकर यादव पुत्र अच्छेलाल निवासी मैनीपारा गोशांई का पुरवा थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर बताया।अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
• गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. पप्पू यादव उर्फ जय प्रकाश पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी नारा मधईपुर थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर
2. लक्ष्मीशंकर यादव पुत्र अच्छेलाल निवासी मैनीपारा गोशांई का पुरवा थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 67/2020 धारा 307/323/504/506/452/147/148 भा0द0वि0थाना सरपतहाँ, जौनपुर गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1. उ0नि0 श्री नागेश्वर शुक्ला,उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना सरपतहाँ, जौनपुर
2. का0 संजय सिंह , का0 दीपक कुमार थाना सरपतहाँ,जौनपुर