संवाददाता लोकेश कुमार सैनी
रीडर टाइम्स
मण्डावर , शहर हो या गांव पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना योद्धाओ के रूप में सामने आ रहे है वहीं दौसा जिले के मंडावर में स्वर्गीय डॉ.दीनमोहम्मद पठान के जनता दवाखाना में डॉक्टर आमीन पठान, यासीन पठान, लतीफ खान, बाबू खान, आसिफ खान,रईसों खान ,रशीद खान,सरफराज आदि मुस्लिम समाज के लोगों ने मंडावर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व मंडावर थाना अधिकारी लाल सिंह राजपूत का सम्मान किया। इस मौके पर आसिफ खान ने कहा कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है व मुझे मेरे देश के कोरोना वीर योद्धाओं पर इतना विश्वास है कि उनके प्रयासों से कोरोना जरुर हारेगा व मेरा देश जीतेगा । इस दौरान जनता दवाखाना मंडावर के संस्थापक डॉ. आमीन पठान ने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में भी प्रशासन हमारे साथ खड़ा हुआ है । डॉ. पठान ने इस मौके पर समस्त कोरोना योद्धाओ का आभार जताया ।