संवाददाता नारायण निराला
रीडर टाइम्स
दौसा ,पूर्वी राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश व आंधी का दौर जारी है। बुधवार शाम को भी दौसा शहर के मौसम में अचानक आए बदलाव के साथ ही लोगों ने बारिश के बाद हुए ठंडे मौसम का लुत्फ उठाया ।इस दौरान लॉकडाउन में घर बैठे सभी लोग कल के मौसम को देखते हुए खुशी से झूम उठे ।लोगों ने अंबर में छाई काली घटा के साथ ही आस्मान में बनते इंद्रधनुष को भी देखा ।इस दौरान लोगों ने कहा कि यह इंद्रधनुष बहुत दिनों बाद इतने उभरते हुए कलर के साथ दिखाई दिया है और ऐसा पहली बार हो रहा है कि मई माह में भी लगातार धीरे धीरे रुक रुक बारिश हो रही है एवं अचानक हुई बारिश से मौसम दोपहर बाद ठंड नुमा हो जाता है ।लोग इस ठंडे मौसम में घर पर गरम गरम व्यंजन बनाकर मौसम का पूरा लुत्फ उठा रहे है।