संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई , बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज गुरुवार को महात्मा बुद्ध की जयन्ती पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा शाखा बादींकुई द्वारा गरीब व असहाय लोगो को 21 राशन किट देकर किट वितरण समारोह का शुभारम्भ किया गया ! इस मौके पर महासभा के जिला महामंत्री धन्ना लाल बैरवा ने कहा कि आज अरिवल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा महात्मा बुद्ध की जयन्ती पर 21 कीट बैरवा समाज के लोगो को देकर किट वितरण का शुभारम्भ किया है और यह राशन किट गांव गांव व वार्डो में किटो से वंचित रहे लोगो तक पहुंचाई जाएगी! इस मौके पर बैरवा महासभा जिला अध्यक्ष बाबू लाल बैरवा,जिला महामंत्री धन्नालाल बैरवा,तहसील अध्यक्ष पूरण मल वेद ,महामंत्री आर०डी०बैरवा, वरिष्ठ उपाघ्यक्ष. जे०पी० रमन ,मोती लाल बैरवा,खेम चन्द्र वर्मा ,रामसिहं वेद ,ज्ञान चन्द्र साहिब पूर्व सरपंच प्रतापपुरा ,गोकुल वर्मा ,टोनी आदि लोग मौजूद थे।