ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
दौसा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा की सचिव रेखा वधवा द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला कारागृह, दौसा का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले एवं कैजुअल औफेण्डर से संवाद कर उन्हें कारागृह में प्रदान की जाने वाली सुविधाऍं जैसे बंदियों के परिजन से मिलने का समय, चिकित्सा एवं भोजन व्यवस्था इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। कारागृह की साफ-सफाई, भोजन एवं चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता स्कीम, प्ली बारगेनिंग एवं कारागृह में बंदियों को प्रदान किये जाने वाले अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा कारागृहों में निरूद्ध बंदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उठाए जा रहे कदमों का जायजा लिया गया एवं बंदियों को रहने हेतु पर्याप्त व समुचित स्थान उपलब्ध कराने, शयन में पर्याप्त दूरी रखने, बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराने हेतु जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये गये।